क्या रिंकु भी रोहित की तरह क्रिकेट से ऊपर घर को रख रहे हैं?




रिंकु सिंह ने एक नया मकान ख़रीदा। कई करोड़ रुपये खर्च किए। अलीगढ़ में स्लम में रहने वाला आज जिस मुक़ाम पर पहुँचा है, वो अपने आप में एक मिसाल है। उधर रोहित शर्मा का अपना घर का एक चक्कर है। हम पहले रिंकु सिंह के घर की बात कर लेते हैं। बात ही क्या करनी, आपको उसका वीडियो ही दिखा देते हैं। अब ऐसे वीडियो को देखने के बाद कुछ कहने को नहीं रह जाता है। लेकिन कहावत है ना, कुछ तो लोग कहेंगे। लोग कह रहे है कि अब रिंकु गये काम से। एक बार पैसे की चाट लग गई तो क्रिकेट गई तेल लेने। मतलब बंदा क्रिकेट खेले पर उसके लिए अपने घर को छोड़ दें? कुछ ऐसी ही छीटाकाशी रोहित शर्मा पर की जा रही है। रोहित ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट में पर्थ में नज़र नहीं आयेंगे। रोहित ने पहले से ही ये कह दिया था कि मैं पहले टेस्ट में नहीं खेलूँगा। सबको मालूम था कि उनके घर में एक संतान होने वाली है। फिर खबर आयी कि पिछले हफ़्ते संतान हो गई। पहले टेस्ट में अभी भी एक हफ़्ते से ऊपर का समय है। तो रोहित क्यों नहीं टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में जुड़ जाते हैं। क्यों जसप्रित बुमराह को बलि का बकरा बना रहे हैं जिन्हें उनकी अनुपस्तिथि में ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम का मुक़ाबला उनके ही घर में कप्तान के रूप में करना पड़ेगा। आख़िर अब रोहित की घर में रहने की क्या वजह हो सकती है। एक समय था जब सचिन तेंदुलकर अपने पिता की मृत्यु पर वर्ल्ड कप छोड़ कर इंडिया आ गये थे। लेकिन इंडिया के अगले मैच से पहले वो फिर इंग्लैंड पहुँच गये थे। पहुँचे ही नहीं थे, बल्कि केन्या के ख़िलाफ़ उन्होंने शतक भी लगाया था। विराट कोहली ख़ुद अपने पिता की मृत्यु के बावजूद अगले दिन अपनी पारी खेलने दिल्ली के लिए मुस्तैद तैयार थे। ऐसे में रोहित का अभी भी ऑस्ट्रेलिया ना जाने की वजह से उनकी आलोचना हो रही है। जब रिंकु या रोहित की लोग आलोचना करते हैं, वो ये भूल जाते है कि इन स्टार क्रिकेटर लोगों की अपनी निजी ज़िंदगी भी होती है। और उन्हें वो ज़िंदगी जीने का हक़ है।